दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत इंद्रलोक लेकर इंद्रप्रस्थ तक ग्रीनलाइन का एक्सटेंशन करेगा. इसका काम साल 2029 तक पूरा होगा. इससे बहादुरगढ़ (हरियाणा...
दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत इंद्रलोक लेकर इंद्रप्रस्थ तक ग्रीनलाइन का एक्सटेंशन करेगा. इसका काम साल 2029 तक पूरा होगा. इससे बहादुरगढ़ (हरियाणा) से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सफर करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा. बताया जा रहा है कि डीएमआरसी ने इसके निर्माण और डिजाइन के लिए टेंडर जारी कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, जो कंपनी इसके लिए बोली लगाएगी उसे 24 करोड़ रुपये सिक्योरिटी राशि जमा करनी होगी. साथ ही परियोजना की जिम्मेदारी लेने के बाद 42 माह के भीतर काम पूरा करना होगा. मेट्रो के फेज-4 के तहत इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक 12.3 किलोमीटर तक एक्सटेंशन किया जाएगा. इस रूट पर 10 नए मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं