Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

केदारनाथ पैदल यात्रा फिर शुरू, इस वजह से अचानक करना पड़ा था बंद

उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से केदारनाथ जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच ...


उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से केदारनाथ जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच जंगलचट्टी के करीब लगातार भारी बारिश के चलते बरसाती नाले में मलबा और पत्थर आ गए. इस वजह से केदारनाथ पैदल यात्रा रविवार को स्थगित की गई थी. हालांकि, अब इस यात्रा को बहाल कर दिया गया.


दरअसल, रविवार को बरसाती नाले में भारी बारिश के दौरान अचानक मलबा आ गया था. इस मलबे की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी. वहीं, अन्य दो घायल हो गए थे. रास्ते में मलबे के पत्थर आ जाने से पैदल मार्ग कई जगह बाधित हो गया था. इसके बाद रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सोनप्रयाग से आगे केदारनाथ की पैदल यात्रा पर रोक लगा दी थी.


बारिश का अलर्ट जारी


रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन के मुताबिक, रविवार शाम से ही विभिन्न एजेंसियों ने पैदल यात्रा मार्ग को सही करने का काम शुरू कर दिया था. इसके बाद अलग-अलग स्थानों से मलबा और पत्थर हटाए गए और रास्ते को सुचारु बनाने का काम किया गया.


विभाग के मुताबिक, सुबह मौसम के साफ होने पर मार्ग को पूरी तरह साफ कर दिया गया था और अब केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा दोबारा शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन के अनुसार, उत्तराखंड मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए भी इलाके में बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.


विभाग ने लोगों से की अपील


अचानक होने वाली तेज बारिश के कारण पैदल मार्ग में ऊपर पहाड़ी से पत्थर या मलबा गिरने की संभावना रहती है. ऐसे में प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही यात्रा करने को कहा है. श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए यात्रा के लिए जानकारी लेकर ही यात्रा करें.




कोई टिप्पणी नहीं