Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भारतीय वायुसेना ने बीमार जवान को बचाया, कारगिल की दुर्गम चोटियों से किया एयरलिफ्ट

भारतीय वायुसेना (IAF) ने एक बार फिर अपने साहस और क्षमता का प्रदर्शन किया है. वायुसेना के एएन-32 विमान ने कारगिल से गंभीर रूप से बीमार जवान क...


भारतीय वायुसेना (IAF) ने एक बार फिर अपने साहस और क्षमता का प्रदर्शन किया है. वायुसेना के एएन-32 विमान ने कारगिल से गंभीर रूप से बीमार जवान को सफलतापूर्वक एयरलिफ्ट किया. इस गंभीर रूप से बीमार जवान को कारगिल से चंडीमंदिर तक पहुंचाकर उसकी जान बचाई गई. यह ऑपरेशन मौसम और हालात के मुताबिक काफी चुनौतीपूर्ण था.


बता दें कि कारगिल, जो काफी ऊंचाई पर स्थित है. गर्मियों में भी परिवहन अभियानों के लिए बेहद कठिन क्षेत्र माना जाता है. यहां ऑक्सीजन स्तर भी कम होता है और तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव होता है.


वायुसेना ने पूरा किया मिशन


इसके बावजूद वायुसेना के An-32 विमान ने अपनी प्रदर्शन सीमा के बिल्कुल किनारे पर रहकर यह मिशन सफलता से पूरा किया. इस ऑपरेशन को फर्स्ट लाइट यानी सुबह की पहली रोशनी में अंजाम दिया गया, जिससे समय की महत्ता और मिशन की संवेदनशीलता स्पष्ट होती है.


सेना हर चुनौती को पार करने में सक्षम


वायुसेना की तत्परता और तकनीकी दक्षता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि संकट की घड़ी में वह देश के हर नागरिक के लिए भरोसे की सबसे मजबूत दीवार है. वायुसेना की इस सराहनीय कार्रवाई ने न केवल एक सैनिक की जान बचाई, बल्कि यह भी दिखा दिया कि सेना हर चुनौती को पार करने में सक्षम है.




कोई टिप्पणी नहीं