Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

नई दिल्ली से लापता किशोरी भरथना स्टेशन पर मिली, मां को सौंपी गई

  भरथना/इटावा, 31 मई: नई दिल्ली से लापता हुई 14 वर्षीय किशोरी राजनंदनी को रविवार शाम भरथना रेलवे स्टेशन पर बरामद कर लिया गया। रेलवे सुरक्षा ...

 



भरथना/इटावा, 31 मई:

नई दिल्ली से लापता हुई 14 वर्षीय किशोरी राजनंदनी को रविवार शाम भरथना रेलवे स्टेशन पर बरामद कर लिया गया। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने स्टेशन परिसर में घूम रही किशोरी को पूछताछ के बाद उसकी मां सुनीता देवी को सौंप दिया, जो दिल्ली पुलिसकर्मियों के साथ भरथना पहुंचीं थीं।


किशोरी की मां ने बताया कि राजनंदनी अपनी दादी से मिलने औरैया के अछल्दा गांव जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वह ट्रेन से भरथना पहुंच गई। सुबह 10 बजे के आसपास रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर के पास उसे संदिग्ध रूप से घूमते देख यात्रियों ने जानकारी दी, जिसके बाद RPF ने उसे अपनी निगरानी में लिया और परिजनों को सूचना दी।


गुमशुदगी की रिपोर्ट 31 मई को थाना जैतपुर, नई दिल्ली में दर्ज कराई गई थी। किशोरी को सुरक्षित पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली।





कोई टिप्पणी नहीं