Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

ब्राजील की युवती से दिल्ली में आर्य समाज मंदिर में की शादी

  भरथना, इटावा, 3 जून: भरथना कस्बे के मोहल्ला यादव नगर निवासी गौरव राठौर ने ब्राजील की युवती अल्फ्रेडा ऐंजिया से दिल्ली के आर्य समाज मंदिर म...

 


भरथना, इटावा, 3 जून:

भरथना कस्बे के मोहल्ला यादव नगर निवासी गौरव राठौर ने ब्राजील की युवती अल्फ्रेडा ऐंजिया से दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में विवाह किया। गौरव दिल्ली में प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर हैं। नवंबर 2023 में उनकी अल्फ्रेडा से फेसबुक पर पहचान हुई। पेशे से टैरो कार्ड रीडर अल्फ्रेडा से बातचीत का सिलसिला जल्द ही प्रेम में बदल गया।



होली 2025 के आसपास अल्फ्रेडा भारत आईं और तीन महीने भरथना में गौरव के घर रहीं। इस दौरान दोनों परिवारों के बीच सहमति बनी और विवाह की तैयारी शुरू हो गई। बीते 1 जून को दिल्ली के खिड़की गांव स्थित आर्य समाज मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर विवाह किया।


गौरव पिछले 12 वर्षों से भरथना में रह रहे हैं और बीए तक शिक्षित हैं। उनके माता-पिता राम प्रकाश राठौर और श्यामा देवी ने भी इस विवाह को अपनी स्वीकृति दी है।




कोई टिप्पणी नहीं