Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

श्रीमद भागवत कथा में स्वामी सनोज माधव ने सुनाया सुदामा चरित्र प्रसंग

  भरथना, इटावा, 3 जून: सादिकपुर पत्तापुरा में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के पांचवें दिन स्वामी सनोज माधव ने सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष की ...

 



भरथना, इटावा, 3 जून:

सादिकपुर पत्तापुरा में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के पांचवें दिन स्वामी सनोज माधव ने सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि सुदामा भगवान कृष्ण के परम मित्र थे, जो भिक्षा मांगकर जीवन यापन करते थे लेकिन सदैव प्रभु के ध्यान में लीन रहते थे। पत्नी सुशीला के आग्रह पर वे द्वारका पहुंचे, जहां भगवान कृष्ण उन्हें देखकर नंगे पांव दौड़े और गले से लगा लिया। कृष्ण ने उन्हें सिंहासन पर बैठाकर उनके चरण धोए और विदा के बाद सुदामा का घर भगवान की कृपा से महल बन गया।



वाचक ने यह भी बताया कि कैसे सुखदेव जी ने राजा परीक्षित को भागवत कथा सुनाई जिससे उनके मन से मृत्यु का भय समाप्त हो गया।



इस मौके पर दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने पंडाल में पहुंचकर भक्ति भाव प्रकट किया। आयोजकों ने उनका स्वागत माल्यार्पण और पगड़ी पहनाकर किया।


कथा में परीक्षित हरेंद्र सिंह यादव, अंजू देवी सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे। व्यवस्था में जवाहरलाल, विनोद, अजय उर्फ राजू, धर्मेंद्र, देवेश, ध्रुव, कौशल, प्रियांशु, शिल्पी, विवेक यादव आदि जुटे रहे।




कोई टिप्पणी नहीं