खोड़ा (गाजियाबाद), 18 दिसंबर 2025 : प्राचीन शिव शक्ति दुर्गा मंदिर ट्रस्ट, हिमालय इंक्लेव वार्ड-23 सेक्टर-10 में आयोजित संगीतमय श्रीराम कथ...
खोड़ा (गाजियाबाद), 18 दिसंबर 2025 : प्राचीन शिव शक्ति दुर्गा मंदिर ट्रस्ट, हिमालय इंक्लेव वार्ड-23 सेक्टर-10 में आयोजित संगीतमय श्रीराम कथा के सातवें दिवस पर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। अयोध्या धाम से पधारे कथावाचक संत श्री नारायण हरि जी महाराज ने राम-भरत मिलन, चित्रकूट प्रसंग और सीता हरण की कथा का सजीव वर्णन किया। कथा में बताया गया कि गुरु वशिष्ठ, माताओं और अयोध्यावासियों के साथ भरत चित्रकूट पहुंचे, जहां राम-भरत का मिलन करुणा और त्याग का प्रतीक बना। पिता दशरथ के स्वर्गवास की सूचना पर राम विलाप करने लगे और गंगा तट पर पिंडदान किया गया।
भरत ने राज्य स्वीकार करने से इनकार कर राम की चरण पादुका सिंहासन पर स्थापित की और स्वयं नीचे बैठकर राजकाज संभालने का संकल्प लिया। इसके बाद दंडकारण्य और पंचवटी प्रसंग में सुपर्णखा, मारीच और रावण की माया का वर्णन हुआ। साधु वेश में आए रावण द्वारा सीता हरण की कथा सुनकर पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु भावुक हो गए। कथा के दौरान भजनों और चौपाइयों पर भक्त झूमते नजर आए। मंदिर समिति के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।


कोई टिप्पणी नहीं