उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक दरोगा का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह ऑडियो दरोगा और उनके एक मुखबिर से बातचीत का है. इसमें दरोगा...
उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक दरोगा का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह ऑडियो दरोगा और उनके एक मुखबिर से बातचीत का है. इसमें दरोगा मुखबिर से एक कट्टा लाने को कह रहे हैं. बता रहे हैं कि थाने में एक ब्राह्मण को बैठा रखा है और इसे जेल भेजना है. वायरल ऑडियो को लेकर समाजवादी पार्टी ने सरकार को घेरने की कोशिश की है. आरोप लगाया कि इस सरकार में जाति देखकर लोगों को शिकार बनाया जा रहाऑडियो अमेठी के मुसाफिरखाना थाने का है.
इस थाने में तैनात दरोगा हेम नारायण सिंह अपने किसी मुखबिर हिमांशु से फोन पर बात कर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि कहीं से एक कट्टा ले आओ, जो भी पैसा लगेगा, मिल जाएगा. इसी के साथ दरोगा हेम नारायण सिंह कहते हैं कि थाने में एक ब्राह्मण को बैठा रखा है और इसे जेल भेजना है. उनकी इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. जिले के एडिशनल एसपी शैलेंद्र सिंह ने मामले की जांच कराने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

कोई टिप्पणी नहीं