Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश…गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी भी थे सवार

  गुजरात के अहमदाबाद से लंदन के गैटवीक एयरपोर्ट जा रही प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गई है. इस प्लेन में क्रू मेंबर समेत कुल 242 ल...

 


गुजरात के अहमदाबाद से लंदन के गैटवीक एयरपोर्ट जा रही प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गई है. इस प्लेन में क्रू मेंबर समेत कुल 242 लोग सवार थे. इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद थे. हादसे के दृश्य काफी भयावह हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा एक पेड़ से विमान के टकरा जाने से हुआ.


हालांकि, इसके बारे में अभी पुख्ता जानकारी मौजूद नहीं है. विमान में कुल 10 क्रू मेंबर के सवार होने की बात सामने आ रही है. विजय रुपाणी गुजरात के 16वें मुख्यमंत्री रह चुके हैं. 2016 से लेकर 2021 के बीच कुल दो कार्यकाल में वे गुजरात के सीएम की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. गुजरात के राजकोट पश्चिम विधानसभा सीट से वह विधायक चुने जाते रहे हैं.


किस तरह हुआ ये विमान हादसा?


जानकारी के मुताबिक लंदन के लिए अहमदाबाद से उड़ान भरने यानी टेक ऑफ के 1 मिनट भीतर ही प्लेन क्रैश हो गया. आसमान में करीब 625 फीट की ऊंचाई पर पहुंचते ही प्लेन के क्रैश होने की बात की जा रही है. विमान Air India, B787 Dreamliner aircraft में 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सहित 242 लोग सवार थे. विमान की कमान फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर के साथ कैप्टन सुमीत सभरवाल संभाल रहे थे.




 

कोई टिप्पणी नहीं