Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम, धूल भरी आंधी के बाद तेज बारिश… कई उड़ानों में देरी

  दिल्ली एनसीआर में शनिवार शाम को एक बार फिर से मौसम ने अचानक करवट ले ली. शाम करीब 5 बजे से ही अंधेरा छा गया और तेज आंधी के साथ बारिश भी शुर...

 


दिल्ली एनसीआर में शनिवार शाम को एक बार फिर से मौसम ने अचानक करवट ले ली. शाम करीब 5 बजे से ही अंधेरा छा गया और तेज आंधी के साथ बारिश भी शुरु हो गई. दिन में तपती गर्मी से परेशान लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि कई इलाकों में आंधी की वजह से पेड़ों के गिरने और बिजली के तारों को नुकसान पहुंचने की खबरें भी आ रही हैं. बिजली विभाग की ओर से कई जगहों पर सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बिजली की सप्लाई बंद की गई है.


शाम करीब साढ़े चार बजे से ही मौसम में अचानक बदलाव दिखा. दिल्ली के कई इलाकों में फिलाहल तेज बारिश देखी जा रही है और न सिर्फ दिल्ली बल्कि एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बारिश का मौसम बना हुआ है. कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो रही है.


धूल भरी आंधी और बारिश के बाद ट्रेवल एडवायजरी भी जारी की गई है. लोगों को बताया गया है कि दिल्ली में अचानक आए मौसम के बादलाव की वजह से कई फ्लाइट्स के टाइमिंग्स में भी बदलाव हो सकते हैं. लोगों से अपील की गई है कि वह घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की डिटेल चेक करें इसके बाद ही घर से निकलें.


मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अगले तीन से चार दिन तक भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. इसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है. हालांकि शनिवार को यह बारिश दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में देखने को मिल रही है जबकि रविवार से लेकर मंगलवार तक कुछ जगहों पर ही बारिश और आंधी का मौसम देखने को मिल सकता है. इसके लिए मौसम विभाग ने पहले से ही कुछ इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया है.




कोई टिप्पणी नहीं