उत्तर प्रदेश के सीतापुर में गुरुवार, 29 मई को जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई टंकी भरभराकर गिर पड़ी. टंकी गिरने के बाद इलाके में पानी ही पानी हो...
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में गुरुवार, 29 मई को जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई टंकी भरभराकर गिर पड़ी. टंकी गिरने के बाद इलाके में पानी ही पानी हो गया. मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि जब टंकी गिरी तो ऐसा लगा कि कोई तेज धमाका हुआ है. इस मामले में एक्शन लेते हुए 12 कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया और JE-AE को भी बर्खास्त कर दिया गया.
ये मामला सीतापुर के विकासखंड पहला की ग्राम पंचायत चुनका से सामने आया है, जहां ये टंकी गिरी है. इस टंकी के जरिए आसपास के 7 गांवों में पानी की सप्लाई की जाती थी. इस टंकी को बनाने में 5.31 करोड़ रुपये की लागत लगाई गई थी. ऐसे में इसके अचानक गिरने से ग्रामीणों में आक्रोश है, साथ ही विधायक आशा मौर्या ने भी मामले में केस दर्ज करने और जिम्मेदारों को जेल भेजने की मांग की है.

कोई टिप्पणी नहीं