उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लुलु मॉल के पास गुरुवार को 4 घंटे तक जाम लगा रहा. ये जाम ओवरलोड गिट्टी से भरे एक डंपर के दूसरे डंपर से टकराने के बाद...
उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लुलु मॉल के पास गुरुवार को 4 घंटे तक जाम लगा रहा. ये जाम ओवरलोड गिट्टी से भरे एक डंपर के दूसरे डंपर से टकराने के बाद लगा था. क्योंकि घटना के बाद ये डंपर सड़क के बीचों-बीच खड़ा कर दिया गया, जिसे पूरे चार घंटे बाद हटाया गया. इस दौरान VVIP मार्ग पर जाम लग गया, जो लंबे समय तक लगा रहा. इसी को लेकर DCP ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया, जो इस दौरान ड्यूटी पर तैनात थे.
पांचों पुलिसकर्मियों पर लंबे समय तक जाम न हटवाने का आरोप लगा है. सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में तीन दारोगा और दो सिपाही शामिल हैं. दरअसल, 29 मई को शहीद पथ पर लुलु मॉल के पास VVIP मूवमेंट के बाद भीषण जाम लग गया था. इस जाम के लगने की जानकारी अधिकारियों को भी नहीं दी गई और न ही जाम को समय से हटाया जा सका.

कोई टिप्पणी नहीं