उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पुलिस ने एक साइको किलर को गिरफ्तार किया है. इसने जालौन में 2 लोगों की हत्या के बाद हमीरपुर में घर में सो रहे पति...
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पुलिस ने एक साइको किलर को गिरफ्तार किया है. इसने जालौन में 2 लोगों की हत्या के बाद हमीरपुर में घर में सो रहे पति-पत्नी को अपना निशाना बनाया था. जहां पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश कर रही थीं और आज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दोनों पैरों में गोली मार कर इसे पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी कई बार हत्या के आरोप में जेल जा चुका है और जेल से छूटते ही वह फिर से हत्या करना शुरू कर देता है.
दरअसल, जालौन के चिल्ली गांव में रहने वाले चरन सिंह के बेटे रामबाबू विश्वकर्मा ने गांव के ही अनिल राजपूत के घर में घुसकर उनकी पत्नी गीता देवी और तीन साल की बेटी के सिर पर टैक्टर के साइलेंसर से वार कर दिया था. जिसमें गीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी और अनिल राजपूत और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के बाद पता चला कि वो एक साइको किलर है. उसने खुद कई वारदातों को कबूल किया है. हत्या के लिए वह लोहे की चीजों का ही इस्तेमाल करता था. जब भी वह किसी की हत्या करता है तो वह उसके सिर पर ही वार करता है और तब तक वार करता है, जब तक सामने वाले की मौत न हो जाए. हत्या करने के बाद वह खून को देखकर खुश होता था.

कोई टिप्पणी नहीं