वाराणसी के एफटीसी कोर्ट (सीनियर डिवीजन) में ज्ञानवापी मामले के 1991 के मूलवाद की सुनवाई जारी है. सुनवाई में हिन्दू पक्ष की बहस पूरी हो चुकी ...
वाराणसी के एफटीसी कोर्ट (सीनियर डिवीजन) में ज्ञानवापी मामले के 1991 के मूलवाद की सुनवाई जारी है. सुनवाई में हिन्दू पक्ष की बहस पूरी हो चुकी है. अब मुस्लिम पक्ष बहस कर रहा है. हिन्दू पक्ष की ओर से बहस करते हुए लॉर्ड विश्वेश्वर के वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने दावा किया कि मुस्लिम पक्ष जिस प्लॉट संख्या 9130 को वक्फ सम्पत्ति बता रहा है जहां ज्ञानवापी मस्जिद खड़ी है वो फर्जी तरीके से वक्फ की गई है.
विजय शंकर रस्तोगी ने सुप्रीम कोर्ट के 1982 में दिए गए फैसले के आधार पर ये दावा किया. विजय शंकर रस्तोगी ने कोर्ट को बताया कि दोषीपुरा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 1982 में एक फैसले में वाराणसी के 245 वक्फ सम्पत्ति जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद भी शामिल है, उसे फर्जी बताया था. विजय शंकर रस्तोगी ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के आधार पर मुस्लिम पक्ष का दावा स्वतः ही खारिज हो जाता है.

कोई टिप्पणी नहीं