बिहार चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सियासी सरगर्मी भी तेज होने लगी है. विपक्षी पार्टियां अनेक मुद्दे को उठाकर एक दूसरे पर तीखे ...
बिहार चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सियासी सरगर्मी भी तेज होने लगी है. विपक्षी पार्टियां अनेक मुद्दे को उठाकर एक दूसरे पर तीखे प्रहार कर रही हैं . इसी बीच कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री मोदी की बिहार यात्रा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस काम करती है, प्रचार नहीं. उन्होंने बताया कि 2008 से 2014 के बीच यूपीए सरकार के कार्यकाल में भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर 6 सर्जिकल स्ट्राइक की थी. लेकिन कांग्रेस ने कभी इसको लेकर वोट नही मांगे, जैसा बीजेपी कर रही है.
दरअसल, शशि थरूर ने पनामा में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2016 से पहले भारत ने कभी भी LoC पार करके सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की. थरूर के इस बयान से कांग्रेस नेताओं के बीच खलबली मच गई. इस बयान पर पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने थरूर की बात को गलत बताते हुए कहा कि यूपीए सरकार के दौरान भारतीय सेना ने कई सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी.

कोई टिप्पणी नहीं