लॉयंस विद्या मंदिर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों का धरना, पांच महीने से नहीं मिली सैलरी

  

दैनिक सरोकार !  निशांत शर्मा _

नई दिल्ली : कुशक लेन स्थित लॉयंस विद्या मंदिर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों और स्टाफ ने सैलरी न मिलने के कारण धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों का कहना है कि उन्हें पिछले पांच महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनका आर्थिक संकट बढ़ गया है।  

स्कूल के टीजीटी संस्कृत शिक्षक महेश ने बताया कि उन्हें अब तक सिर्फ दो महीने की सैलरी दी गई है, जबकि जनवरी से मार्च तक का वेतन अभी भी पेंडिंग है। स्कूल के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार ने भी पुष्टि की कि पूरे स्टाफ को नियमित वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है।  

                    https://fktr.in/sp17WbQ

इसके अलावा, 2006 से कुछ शिक्षकों का पे फिक्सेशन लंबित है, जबकि 2018 से कई शिक्षकों की एमएसीपी (Modified Assured Career Progression) ड्यू है। इन शिक्षकों को चार से पांच लाख रुपये तक मिलने चाहिए थे, लेकिन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ने के कारण उन्हें यह राशि नहीं मिल रही है।  


धरने में शामिल एक माली ने भी अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि उनसे स्कूल के बाहर के काम भी करवाए जाते हैं, लेकिन जब वे अपनी बकाया राशि मांगते हैं, तो कोई सुनवाई नहीं होती। उनका कहना था कि वह विकलांग श्रेणी में आते हैं, फिर भी प्रबंधन उन्हें परेशान कर रहा है।  


शिक्षकों के अनुसार, स्कूल गवर्नमेंट एडेड है, लेकिन प्रबंधन का कहना है कि फंड की कमी के कारण वेतन नहीं दिया जा रहा है। हालांकि, इस मुद्दे पर अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है।  


धरने में पुलिस भी तैनात रही, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। शिक्षकों और स्टाफ ने अपनी मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ