Quick action by Noida Police: Stolen buffaloes recovered, two arrested
दैनिक सरोकार ! संवाददाता
नोएडा : अक्सर पुलिस के बारे में शिकायत की जाती है कि वह अपराध को दर्ज करने के मामले में थाने के चक्कर काटती है लेकिन ऐसा नहीं है पुलिस में भी मानवता है, और पशु प्रेम भी. इसका उदाहरण है कि कोतवाली 49 पुलिस ने अगवा कर चोरी की गई दो भैंस को त्वरित कार्रवाही करते हुए 18 घण्टे में ढूँढ़ निकाला, और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अब इस बात की तो प्रशंसा तो होनी ही चाहिए.
दर्ज मामला : लम्बाई लगभग 7 फीट, रंग काला व पूछ काली व नीचे से सफेद सींग खुले घुमावदार थन चार व आखे काली तथा माथे पर सामने सफेद बाल उम्र करीब 7 वर्ष। लम्बाई लगभग, 6 फीट, पूछ काली करीब 3 फीट लम्बाई, सौंग खुले व घुमावदार, चार थन, आखे काली व उम्र करीब 8 वर्ष है। यह जानकारी पढ़ चौंकिये मत यह उन दो भैंस का विवरण है, जो अगवा कर चोरी कर ली गई थी. दूध की डेरी का व्यवसाय करने वाले सलारपुर निवासी विजय रपट दर्ज कराइ थी, उसकी 15 भैंसे को चराने के लिए मेरा भाई विक्रम जलवायु विहार टावर के पास खाली मैदान में आया था। मेरी दो भैसो को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए रोहित पुत्र मदन 2. संदीप पुत्र तप्पे को नोएडा सिटी सेन्टर रोड लेबर चौक पुल से चोरी की 2 भैंस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
0 टिप्पणियाँ