दैनिक सरोकार ! संवाददाता
गौतमबुद्ध नगर : नोएडा के थाना 24 क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं, बाइक सवार दो बदमाशो की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कॉम्बिंग कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से से एक तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस मिला है तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि 24 थाने की पुलिस 33 नाले की पुलिया पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। दो संदिग्ध व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें रुकने का इशारा किया गया। वे पुलिस को देख थोड़ा हड़बड़ाए और फिर मुड़कर पीछे की ओर भागने लगे, जिससे उनकी गाड़ी बैरियर से टकरा कर गिर गई। उसमें से एक बदमाश ने तुरंत कट्टा निकाल कर पुलिस पर फायर कर दिया, बदले में पुलिस ने भी अपने साथ गोली चलाई, जो बदमाश के टांग में लग गई। वो घायल हो गया। उसको अस्पताल भेजा गया। बदमाश का जो दूसरा साथी था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
बाइट : राम बदन सिंह डीसीपी नोएडा
डीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश का नाम अर्जुन है, जो त्रिलोकपुरी का रहने वाला है और जो दूसरा साथी है वो देव है और ये कल्याणपुरी का रहने वाला है। दोनों बदमाशों पर चोरी, लूत के एक दर्जन मुकदमे दर्ज है.और पूछ्ताछ की जा रही है। इनके पास से एक तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस मिला है तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल मिली है और उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ