दैनिक सरोकार ! संवाददाता / इटावा : मोहल्ला शिवपुरी में सभासद शिवा यादव के नवनिर्मित आवास में रविवार को लगभग डेढ़ दर्जन सभासदों/ प्रतिनिधि...
दैनिक सरोकार ! संवाददाता / इटावा :
मोहल्ला शिवपुरी में सभासद शिवा यादव के नवनिर्मित आवास में रविवार को लगभग डेढ़ दर्जन सभासदों/ प्रतिनिधियों ने एकत्र होकर स्थानीय पालिका प्रशासन की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए बताया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा बिना बोर्ड की बैठक के मनमर्जी से सड़क आदि निर्माण कार्यो की स्वीकृति कर ली जाती है। सफाई कर्मी हटाएं जाने से कई वार्डो की गलियों/नालियों का सफाई कार्य प्रभावित है।वार्ड अंतर्गत विकास कार्य भी नही कराएं जा रहे।शासन द्वारा जनहित कार्यो के लिए आवंटित धनराशि का दुरुपयोग भी किया जा रहा है।
नाराज सभासदों/प्रतिनिधियों का कहना है कि उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिए वह जल्दी ही उच्चाधिकारियों से मिलेंगे।
बैठक में सभासद/भीखम सिंह,रोहित भंसाली, प्रवेंद्र यादव पम्मी, निहालुद्दीन,वीरेंद्र कुमार,आलोक कुमार,सुनील यादव, बलवीर,प्रह्लाद यादव,मनोज गुप्ता, सोनू सक्सेना,सीटू यादव, संजू पोरवाल आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं