दैनिक सरोकार ! संवाददाता / इटावा : रविवार को भरथना रेलवे स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को ज्ञापन पत्र सौपते हुए भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष देवाशी...
दैनिक सरोकार ! संवाददाता / इटावा :
रविवार को भरथना रेलवे स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को ज्ञापन पत्र सौपते हुए भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष देवाशीष चौहान ने बताया कि केन्द्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को संबोधित ज्ञापन पत्र में कोरोना काल से पहले भरथना रेलवे स्टेशन से रुकने वाली मुरी एक्सप्रेस,महानंदा एक्सप्रेस, संगम-लिंक एक्सप्रेस आदि के ठहराव को बहाल करने की मांग की गई है,कोरोना काल मे बंद हुई ट्रेनों के ठहराव के लिए पहले भी ज्ञापन पत्र दे चुके है।
ज्ञापन पत्र में बताया गया कि व्यापारिक दृष्टि से भरथना बाजार काफी महत्वपूर्ण है। यहाँ के चावल, दवा,किराना आदि व्यवसाय से जुड़े कई व्यापारियों का सुदूर क्षेत्रो में आना जाना रहता है। कोरोना काल से बंद उपरोक्त ट्रेनों के ठहराव बहाल होने आवागमन में सुविधा व सहूलियत मिलेगी।
ज्ञापन पत्र देने वालो शिवांग त्रिपाठी,सभासद प्रमेन्द्र यादव पम्मी,सुरेंद्र कुमार एड,संजय यादव,अशोक माधवानी,संदीप शर्मा, शशांक त्रिपाठी,मोना गुप्ता आदि युवा मौजूद है।
कोई टिप्पणी नहीं