Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

सवेरा फाउंडेशन द्वारा एजुकेशनल कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (EdCIL) के सहयोग से कैंसर जागरूकता और जांच शिविर का आयोजन

  दैनिक सरोकार ! संवाददाता / गौतमबुद्ध नगर : महिलाओं के कैंसर संबंधी जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था सवेरा फाउंडे...

 





दैनिक सरोकार ! संवाददाता / गौतमबुद्ध नगर : महिलाओं के कैंसर संबंधी जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था सवेरा फाउंडेशन द्वारा एजुकेशनल कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (EdCIL) के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत 03 मार्च 2024 को गढ़ी चौखड़ी गौतम बुद्ध नगर में आयोजित किया गया। इसके लिए सवेरा फाउंडेशन द्वारा घर घर सर्वे और जागरूकता के पश्चात 350 की महिलाओं की CA 125 और विटामिन डी की मुफ्त जांच की गई। इस अवसर महिलाओ में अंडाणु बनाने वाले अंगों ओवेरियन (अंडाशय) या फैलोपियन ट्यूब का कैंसर के अतिरिक्त अन्य बीमारियों के लिए भी सलाह प्रदान की गई। सभी लाभार्थी बीपीएल श्रेणी के थे। इस शिविर के लिए सवेरा फाउंडेशन अपने स्वंयसेवी एवं अन्य प्रचार माध्यमों से पिछले दस दिन से महिलाओं को ओवेरियन व सर्वाइकल केंसर के प्रति जागरूक करने के साथ उनको जांच कराने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे।


AIIMS दिल्ली के भूतपूर्व डीन डॉक्टर वाई के गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि महिलाएं परिवार व समाज की ताकत है। महिलाओं का योगदान हर जगह है परंतु हमारे देश में कुछ इलाकों में महिलाओं को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसका कारण उनकी अशिक्षा, गरीबी, लिंग भेद व सही जागरूकता का अभाव है। इस कारण काफी जगह महिलाएं गंभीर बीमारियों से जूझ रही हैं और वे सबके सामने अपनी बीमारियां बताने में झिझक महसूस करती हैं। सरकार द्वारा जागरूकता की कई योजनाओं के बावजूद महिलाएं अपने प्रति लापरवाह होती हैं। इसी संबंध में सवेरा फाउंडेशन जैसी संस्था ने आगे आकर घर घर स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने और महिलाओं को स्वस्थ करने का प्रयास किया है जिसकी जितनी प्रसंशा की जाए कम है। सफदरजंग हॉस्पिटल रेडियोलॉजी विभाग की भूतपूर्व विभागाध्यक्ष डॉक्टर वीना गुप्ता और AIIMS दिल्ली की डॉक्टर सीमा सिंघल ने महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी बाते सांझा की। सवेरा फाउंडेशन की सचिव तृप्ति सक्सेना और सभी डॉक्टर ने इस जागरूकता और जांच शिविर के लिए एजुकेशनल कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (EdCIL) के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल का धन्यवाद किया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में दोनो संस्था मिलकर और अधिक शिविर आयोजित करेंगे। 


शिविर में मौजूद एजुकेशनल कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (EdCIL) की जनरल मैनेजर जयंती द्वारा सवेरा की सचिव तृप्ति सक्सेना के साथ लाभार्थियों को छह महीने का सैनिटरी नैपकिन मुफ्त वितरित किया गया। इस शिविर में सवेरा फाउंडेशन के डॉक्टर द्वारा महिलाओं, बच्चो और पुरुषों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सवेरा फाउंडेशन की तरफ से डॉक्टर आर्या, डॉक्टर सुधाकर, डॉक्टर प्रभात, डॉक्टर राकेश, जितेंद्र भारद्वाज, समाजसेवी योगेंद्र यादव, राज मेहता, हरिकिशन, प्रमोद, शाहनाज एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी और क्षेत्रवासियों ने इस शिविर में भाग लिया। सभी ने एजुकेशनल कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (EdCIL) एवं सवेरा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

कोई टिप्पणी नहीं