Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

बाबरी मस्जिद विवाद पर यू-टर्न, अब विधायक पद से इस्तीफा नहीं देंगे हुमायूं कबीर

  मुर्शिदाबाद, 06 दिसम्बर 2025 : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की शैली पर मस्जिद की नींव रखने को लेकर विवादों में आए निलंबित ...

 

मुर्शिदाबाद, 06 दिसम्बर 2025 : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की शैली पर मस्जिद की नींव रखने को लेकर विवादों में आए निलंबित तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर अपने बयान से पलट गए हैं। पहले 17 दिसंबर को विधायक पद से इस्तीफा देने की घोषणा करने वाले हुमायूं कबीर ने अब साफ कहा है कि वे इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने दावा किया कि उनके समर्थक और क्षेत्र की जनता नहीं चाहती कि वे पद छोड़ें। हुमायूं कबीर का कहना है कि जनभावनाओं को देखते हुए उन्होंने अपना फैसला बदला है और वे लोगों की सेवा जारी रखेंगे। मस्जिद निर्माण को लेकर उनके कदम के बाद पार्टी और राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी, जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया था। अब उनके यू-टर्न के बाद राज्य की राजनीति में फिर से चर्चा तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने उनके बदले हुए रुख पर सवाल उठाए हैं, जबकि समर्थकों का कहना है कि जनता के दबाव में लिया गया फैसला लोकतांत्रिक भावना को दर्शाता है। मामले पर आगे भी राजनीतिक बयानबाजी जारी रहने के आसार हैं।


कोई टिप्पणी नहीं