Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

35 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़ा आरोपी गिरफ्तार

  गौतमबुद्ध नगर, 17 दिसंबर 2025 : थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर देशभर में फैले करीब 35 करोड़ रुपये के सा...

 

गौतमबुद्ध नगर, 17 दिसंबर 2025 : थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर देशभर में फैले करीब 35 करोड़ रुपये के साइबर फ्रॉड नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने निवेश पर अधिक मुनाफे का झांसा देकर एक ही पीड़ित से लगभग 12 करोड़ रुपये की ठगी की थी। गिरफ्तार अभियुक्त सुधाकर गर्ग पुत्र ईश्वर सिंह गर्ग, निवासी रोहतक (हरियाणा), को 17 दिसंबर को रोहतक से दबोचा गया। जांच में सामने आया है कि अभियुक्त चीनी साइबर ठगों से जुड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के संपर्क में था और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को निवेश के जाल में फंसाता था।

मामले में 3 दिसंबर 2025 को साइबर क्राइम थाना गौतमबुद्धनगर में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान ठगी में प्रयुक्त कई संदिग्ध बैंक खातों को तत्काल फ्रीज कराया गया। पुलिस पहले ही इसी नेटवर्क से जुड़े चार अभियुक्तों को जेल भेज चुकी है, जबकि दो सह-अभियुक्तों की गिरफ्तारी मुंबई और हैदराबाद पुलिस द्वारा की जा चुकी है।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसकी पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से राशिद खान उर्फ लकी से हुई थी, जिसने जीएसटी फर्म और करंट अकाउंट खुलवाकर ठगी की रकम विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराई। जांच में यह भी सामने आया है कि अभियुक्त पिछले एक वर्ष से साइबर अपराधों में सक्रिय था और उसके बैंक खातों से जुड़े 37 शिकायतें देश के अलग-अलग राज्यों में दर्ज हैं। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

कोई टिप्पणी नहीं