Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भरथना में झोपड़ीनुमा छप्पर में लगी आग, ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

  भरथना/इटावा, 12 नवंबर 2025 : भरथना थाना क्षेत्र के गांव कुंवरा में बुधवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर के बाहर रखा झोपड़ीनुमा छ...

 


भरथना/इटावा, 12 नवंबर 2025 : भरथना थाना क्षेत्र के गांव कुंवरा में बुधवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर के बाहर रखा झोपड़ीनुमा छप्पर अचानक धूं-धूं कर जलने लगा। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण मौके पर दौड़े और सूझबूझ से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, निवासी रामजी शंखवार के घर के बाहर रखे छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। वहीं पास में ही पप्पू नामक व्यक्ति के घर शादी समारोह की तैयारियां चल रही थीं और देर रात बारात आने वाली थी। ग्रामीणों का कहना है कि संभवतः पटाखों से निकली चिंगारी के कारण आग लगी हो सकती है। हालांकि आग लगने का वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ग्रामीणों की तत्परता से आग को फैलने से पहले ही बुझा लिया गया, जिससे एक संभावित बड़ी दुर्घटना टल गई।


कोई टिप्पणी नहीं