छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में साले के हमले ने जीजा की जान ले ली. मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम लोखंडी का है. मामले को लेकर पुलिस ...
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में साले के हमले ने जीजा की जान ले ली. मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम लोखंडी का है. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि यहां पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे एक व्यक्ति के ऊपर उसके साले ने हमला कर दिया. साले और जीजा के विवाद के दौरान गुस्साए साले ने जीजा के पेट पर ऐसी लात मारी कि जीजा की मौत हो गई.
इस हमले में जीजा के पेट के में गंभीर चोट आई साथ ही उसके पेट की अंतड़ी फट गई. अंतड़ी फटने की वजह से ज्यादा मात्रा में खून गिरने की वजह से पीड़ित की मौत हो गई. मृतक का नाम रामसाय है उसकी उम्र 48 साल बताई जा रही है. वो अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था इसी दौरान साले ने उस पर हमला किया था.
साले ने जीजा पर किया हमला
बताया जा रहा कि जब मृतक अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा. इस दौरान उसका पत्नी के परिजनों से विवाद हो गया. इस विवाद के दौरान उसका साला उग्र हो गया. विवाद के दौरान गुस्साए साले ने जीजा के पेट पर कस के लात मारी. हमले में जीजा घायल हो गया और अगले दिन घर पर ही उसकी मौत हो गई. साले की पहचान सत्यम राम के नाम से हुई है उसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है. इसके बाद पीड़ित के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
आरोपी ने कबूला गुनाह
मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सब कुछ साफ हो गया. डॉक्टर ने बताया कि मृतक की मौत पेट की अंतड़ी फटने और ज्यादा खून गिरने से हुई है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी साले को गिरफ्तार कर लिया है और कई धाराओं में केश दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेद दिया है.
कोई टिप्पणी नहीं