नोएडा, 3 अगस्त 2025 (रविवार)। सलारपुर गांव में हर वर्ष की भांति इस बार भी खेड़ा देवत पूजन, यज्ञ-हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन श्रद्धा और ...
नोएडा, 3 अगस्त 2025 (रविवार)।
सलारपुर गांव में हर वर्ष की भांति इस बार भी खेड़ा देवत पूजन, यज्ञ-हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन श्रद्धा और धूमधाम से संपन्न हुआ। यह धार्मिक आयोजन ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों की सुख-शांति और समृद्धि के लिए किया गया।
पूजन एवं हवन का संचालन आचार्य प्रमोद शास्त्री एवं राजेश मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। पूजन में खेड़ा देवता के साथ गौरी, गणेश और लक्ष्मी माता की विधिवत आराधना की गई। आयोजन के मुख्य यजमान श्री अशोक भाटी, जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन एवं अखिल भारतीय गुर्जर महासभा (गौतम बुद्ध नगर) ने बताया कि यह आयोजन सनातन धर्म की परंपरा को निभाने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से गांव में सकारात्मक ऊर्जा और शांति बनी रहती है।
कार्यक्रम में प्रातः हवन, कन्या पूजन के पश्चात भंडारा शुरू हुआ, जो देर शाम तक चला। भंडारे में सैकड़ों ग्रामीणों और आसपास के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सुखबीर प्रधान, रिकी प्रधान, सुभाष नेताजी, सिंहराज गुर्जर, जयचंद शर्मा, विजेंद्र भड़ाना, कृपाल भगतजी, हरिकिशन भगतजी, राजवीर मास्टरजी, शोभाराम भाटी, विपिन प्रधान, सचिन अवाना, अजय गुर्जर, पार्थ गुर्जर सहित कई सेवादार मौजूद रहे।
ليست هناك تعليقات