भरथना (इटावा) बारिश शुरू होते ही भरथना मंडी में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले एक पखवाड़े में टमाटर, गोभी, परवल, भिंडी, मूली औ...
भरथना (इटावा)
बारिश शुरू होते ही भरथना मंडी में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले एक पखवाड़े में टमाटर, गोभी, परवल, भिंडी, मूली और अदरक जैसी सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। इससे आम उपभोक्ता की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है।
सब्जी विक्रेताओं के अनुसार पहले सूखे की वजह से फसलों पर असर पड़ा, अब लगातार हो रही बारिश से हरी सब्जियों की फसलें खराब हो रही हैं। मंडियों में आवक कम हो गई है और कीट-रोग बढ़ने से उत्पादकता पर भी असर पड़ा है।
स्थानीय निवासी सुमन देवी और विमला देवी का कहना है कि पहले 200 रुपये में हफ्ते भर की सब्जी आ जाती थी, अब दो दिन भी मुश्किल हो रहा है। विक्रेता नरेंद्र कुमार के अनुसार अगस्त के पहले सप्ताह में टमाटर 60, गोभी 80, परवल 80, भिंडी 30 और अदरक 70 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। अगर मौसम ऐसा ही रहा, तो आने वाले दिनों में और बढ़ोतरी तय है।
ليست هناك تعليقات