Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली यूनिवर्सिटी कर्मचारी यूनियन का प्रशासन के खिलाफ बड़ा ऐलान

दिल्ली यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज कर्मचारी यूनियन (DUCKU) ने यूनिवर्सिटी प्रशासन की कथित तानाशाही नीतियों के खिलाफ 4 अगस्त को गेट नंबर-4 पर जोरदा...


दिल्ली यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज कर्मचारी यूनियन (DUCKU) ने यूनिवर्सिटी प्रशासन की कथित तानाशाही नीतियों के खिलाफ 4 अगस्त को गेट नंबर-4 पर जोरदार धरना-प्रदर्शन और रैली का ऐलान किया है। यूनियन के अनुसार, हाल ही में प्रशासन ने डब्लूयूएस हेल्थ सेंटर की सदस्यता कर्मचारियों व शिक्षकों से छीनते हुए कॉलेजों को निर्देशित किया है कि उनका चंदा कॉलेज में ही रखा जाए। जबकि दशकों से यह सदस्यता अनिवार्य रही है।



DUCKU अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि यूनिवर्सिटी में तीन हेल्थ सेंटर – नॉर्थ कैंपस, साउथ कैंपस और शिवाजी कॉलेज में संचालित हैं, लेकिन अब शिक्षकों और कर्मचारियों को दवा लेने से वंचित किया जा रहा है। इसके साथ ही भर्ती नियमों में बार-बार बिना कार्यकारी परिषद की मंजूरी के बदलाव किया जा रहा है। 29 मई 2025 को नया भर्ती नियम वेबसाइट पर जारी किया गया, और अगली ही सुबह श्री अरविंदो कॉलेज ने उस आधार पर विज्ञापन भी निकाल दिया।


12 जुलाई की कार्यकारी बैठक में यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों को 12 घंटे खोलने का फरमान जारी किया, जबकि स्टाफ की भारी कमी बनी हुई है। यूनियन का कहना है कि शिक्षकों की भारी संख्या में भर्ती हो रही है, लेकिन कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। यूनियन ने यह मुद्दा शिक्षा मंत्री के समक्ष भी 31 जुलाई को उठाया था और अब आंदोलन की राह अपनाई है। 




ليست هناك تعليقات