Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

आश्रम के बुजुर्गों और बच्चों को वितरित किया राशन

 गाजियाबाद। हिंडन विहार स्थित आंगन एवं आंचल आश्रम के बुजुर्गों और बच्चों को रोटरी क्लब साहिबाबाद ने खाद्य सामग्री का वितरण किया। क्लब ने आश्...


 गाजियाबाद। हिंडन विहार स्थित आंगन एवं आंचल आश्रम के बुजुर्गों और बच्चों को रोटरी क्लब साहिबाबाद ने खाद्य सामग्री का वितरण किया। क्लब ने आश्रम के बुजुर्गों तथा डे केयर में रह रहे बच्चों के लिए आटा, चावल, दाल, रिफाइंड, तेल, देसी घी, पोहा, सूजी, बेसन, दलिया, ओट्स, चीनी-पत्ती, बिस्किट, रस्क, मसाले, साबुन, सर्फ, शैंपू समेत एक माह का राशन और कपड़े तथा साफ-सफाई के लिए जरूरी वस्तुओं का वितरण किया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष शलभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विभा सिंह, सदस्य तरु अग्रवाल, किरण मक्कड़, कविता जिंदल, अरुण शर्मा, वीरेंद्र सिंह, पूजा गुप्ता, रुद्राक्ष गुप्ता, आश्रम संचालिका सुदर्शना तथा स्टाफ मौजूद रहे।




कोई टिप्पणी नहीं