Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

फोन टैपिंग केस : आठ अगस्त को एसआईटी के सामने पेश होंगे बंदी संजय कुमार

 हैदराबाद, एजेंसी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार अवैध फोन टैपिंग मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष आठ अगस्त ...


 हैदराबाद, एजेंसी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार अवैध फोन टैपिंग मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष आठ अगस्त को गवाह के रूप में पेश होंगे और अपना बयान दर्ज कराएंगे। बंदी संजय इससे पहले 28 जुलाई को बयान देने वाले थे, लेकिन संसद सत्र के कारण उपस्थित नहीं हो सके थे। उनके कार्यालय के अनुसार, अब वे एसआईटी के समक्ष पेश होकर फोन टैपिंग से जुड़ी अहम जानकारी और सबूत सौंपेंगे। भाजपा नेता ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर इस फोन टैपिंग की साजिश रचने का आरोप लगाया है। यह है मामला : तेलंगाना की पूर्व बीआरएस सरकार पर राजनीतिक विरोधियों की जासूसी कराने का आरोप है।

आरोप है कि राज्य सरकार ने स्पेशल इंटेलिजेंस ब्यूरो (एसआईबी) में एक गुप्त टीम बनाई थी, जो अवैध फोन टैपिंग और जासूसी में लगी थी। इस मामले में एसआईबी के चार अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं।




कोई टिप्पणी नहीं