किरण राव की फिल्म ‘ लापता लेडीज ‘ में दो दुल्हनें ट्रेन से गलती से एक-दूसरे के पति के साथ चली जाती हैं. इस तरह पत्नियों की अदला-बदली हो ...
किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज‘ में दो दुल्हनें ट्रेन से गलती से एक-दूसरे के पति के साथ चली जाती हैं. इस तरह पत्नियों की अदला-बदली हो जाती है. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, लेकिन यहां पत्नियों की अदला-बदली किसी गलतफहमी की वजह से नहीं हुई. बल्कि, यहां खुद एक युवक अपनी पत्नी पर अपने दोस्त के साथ रहने और कोर्ट मैरिज करने का दबाव बना रहा है और खुद दोस्त की पत्नी के साथ रह रहा है.
अनूप नाम का युवक अपनी पत्नी को अपने दोस्त पप्पू के साथ रहने के लिए मजबूर कर रहा है और खुद भी पप्पू की पत्नी के साथ 4 महीने से रहा है. पप्पू ने बताया कि जब भी वह अनूप की पत्नी को अनूप के घर भेजता है. वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है. इसमें मेरी पत्नी सविता भी उसका साथ दे रही है. मेरी पत्नी भी मुझ पर अनूप की पत्नी से कोर्ट मैरिज करने का दबाव डाल रही है. मैं और अनूप की पत्नी 4 महीने से मजबूरी में साथ रह रहे हैं.
2 साल पहले हुई थी अनूप की शादी
अनूप की पत्नी लोनी कटरा की रहने वाली है. उसने बताया कि उसकी शादी अनूप से 2 साल पहले हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही अनूप उसके साथ मारपीट करने लगा था. महिला ने बताया कि लड़ाई-झगड़ा और मारपीट कर अनूप उसे मायके छोड़ आया था. इसके बाद करीब डेढ़ साल तक वह अपने मायके में ही रही. फिर उसके मायके वालों ने उसे समझाकर ससुराल भेज दिया था. पत्नी ने कहा कि जब से मैं मायके से आई हूं. उसके बाद से ही अनूप मुझ पर पप्पू के साथ रहने का दबाव बना रहा है. मैं विरोध करती हूं तो मुझे जान से मारने की धमकी देता है और कहता कि मेरे घर में तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं है. तुम पप्पू के साथ ही पति-पत्नी की तरह रहो.
4 महीने से साथ रहे हैं दोनों
पप्पू ने बताया कि जब मैं घर पर नहीं होता था. तब अनूप अक्सर मेरे घर आता था. इसी बीच मेरी पत्नी और अनूप के बीच नजदीकियां बढ़ गई. दोनों के बीच संबंध भी बने हैं. अनूप किसी भी कीमत पर मेरी पत्नी को नहीं छोड़ रहा है और 4 महीने से दोनों साथ रहे हैं. दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली है. मेरी पत्नी ने मुझे 10 हजार रुपये दिए और कहा कि तुम भी अनूप की पत्नी से कोर्ट मैरिज कर लो.
अहमदाबाद में नौकरी करते हैं युवक
पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया कि अनूप, उसकी पत्नी और पप्पू, सविता के बीच समझौता कराने की कोशिश की गई, लेकिन सभी कोशिशें नाकाम रही हैं. दोनों युवक 7 साल से अहमदाबाद में नौकरी कर रहे हैं और वहीं दोनों एक-दूसरे से 200 मीटर की दूरी पर रहते हैं. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. इस वजह से दोनों का एक-दूसरे के घर पर आना जाना था. पप्पू की शादी 7 साल पहले ही हुई थी.
कोई टिप्पणी नहीं