गाजियाबाद,संवाददाता। पोषण ट्रैकर पर ई-केवाईसी कराने के लिए अब अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। पोर्टल पर 14 अगस्त तक ई-केवाईसी होगी। जिला बा...
गाजियाबाद,संवाददाता। पोषण ट्रैकर पर ई-केवाईसी कराने के लिए अब अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। पोर्टल पर 14 अगस्त तक ई-केवाईसी होगी। जिला बाल विकास अधिकारी शशि वाष्णेय ने बताया कि पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि पहले 10 अगस्त थी, जिसको बढ़कर 14 अगस्त तक किया गया है। अधिकारी ने बताया कि जनपद के लगभग एक लाख तीन हजार लाभार्थियों को पोषाहार का वितरण किया जाता है। जिनमें से लगभग चार हजार लाभार्थियों ने आधार ई-केवाईसी व चेहरा प्रमाणीकरण नहीं कराया है। पोषाहार व विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों का ई केवाईसी व चेहरा प्रमाणीकरण होना आवश्यक है।
पोषाहार का वितरण गर्भवती महिलाओं और तीन साल तक के बच्चों को किया जाता है यह वितरण हर तीन माह में एक बार किया जाता है। वहीं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पहले बच्चे के जन्म पर मां को पांच हजार रूपये तो वहीं दूसरे बच्चे के कन्या के रूप में जन्म पर छह हजार रूपये का लाभ दिया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं