Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

कानपुर: दो युवतियां को हुआ एक-दूसरे से प्यार, दोनों घर से ‘गायब’, घरवालों ने पुलिस से लगाई गुहार

 उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां रिश्तेदार दो युवतियां एक साथ घर से फरार हो गई हैं. कुछ दिन पहले परिवार वालों ...


 उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां रिश्तेदार दो युवतियां एक साथ घर से फरार हो गई हैं. कुछ दिन पहले परिवार वालों ने दोनों को आपस में गलत हरकत करते पकड़ा था. इसके बाद से दोनों को न मिलने की हिदायत देकर घर में पाबंदी लगा दी गई थी, लेकिन मौका देखकर दोनों ही युवतियां शुक्रवार को घर से भाग निकलीं.


घटना कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र की है. लड़कियों के घर से फरार होने की घटना ने दोनों परिवारों को चौंका दिया है. वहीं एक परिवार ने दूसरे परिवार की युवती पर जाजमऊ थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है. जाजमऊ क्षेत्र की रहने वाली एक युवती पास के ही थाना कैंट साइड में रहने वाली अपने रिश्तेदार परिवार की युवती से संपर्क में थी. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम पनप गया था.


समलैंगिक संबंधों में उपजे प्रेम के चलते भागीं


इसके चलते दोनों अकेले में एक दूसरे के घर जाकर मिलतीं थीं. दोनों युवतियों की उम्र के बीच 10 साल का फर्क है. दोनों के बीच प्रेम इस कदर पनपा की 12 दिन पहले जाजमऊ वाली युवती के घर पर दोनों एक कमरे में थीं. दोनों गलत हरकतें करते पकड़ी गईं थीं. इसके बाद दोनों को परिवार वालों ने भला बुरा कहकर एक दूसरे से संबंध खत्म करने को कह दिया था, लेकिन समलैंगिक संबंधों में उपजे प्रेम के चलते दोनों युवतियां शुक्रवार को घर से भाग गईं.


जाजमऊ में रहने वाली युवती के परिवार ने बताया कि घर से उसके गायब होने के बाद से वह लगातार उसे तलाश कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें मालूम चला कि दूसरी परिवार की युवती भी घर में नहीं है और गायब है, जिसके बाद परिवार वालों ने जाजमऊ थाने में कैंट में रहने वाली युवती के खिलाफ अपने घर की युवती के अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए तहरीर दी और मुकदमा दर्ज कराया है.


युवती की बड़ी बहन ने क्या बताया?


जाजमऊ में रहने वाली युवती की बड़ी बहन ने बताया कि कैंट में रहने वाली उसके रिश्तेदार परिवार की युवती जाजमऊ में ही जॉब करती थी, जिसके चलते आए दिन वह उसके घर पर आती थी. वो कभी-कभी रात में रुक भी जाती थी. दोनों एक ही कमरे में सोती थीं, लेकिन कुछ दिनों से उन्हें अपनी बहन पर शक हुआ तो उसे पर नजर रखना शुरू कर दिया. इसी दौरान उन्होंने 12 दिन पहले कैंट से आई हुई युवती को बहन के साथ गंदी हरकत करते हुए कमरे में रंगे हाथों पकड़ा था.


वहीं पूरे प्रकरण में जाजमऊ इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यहां की एक युवती गायब हुई है. उनके परिजनों ने कैंट में रहने वाली युवती के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती के परिवार वालों ने उसे बहला फुसला कर उसके अपहरण करने की आशंका जाहिर की है. साथ ही मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. दोनों परिवारों से गंभीरता से पूछताछ की जा रही है.




कोई टिप्पणी नहीं