Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

गीजा के पिरामिडों के ऊपर स्काई डाइविंग, अब अंतरिक्ष की करेंगे सैर; आगरा में जन्मे आरवी बहल की कहानी

  जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी आज अपना नया अंतरिक्ष पर्यटन मिशन एनएस-34 लॉन्च करेगी. इसके छह सदस्यीय दल में आगरा में जन्मे रियल एस्टेट निव...

 


जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी आज अपना नया अंतरिक्ष पर्यटन मिशन एनएस-34 लॉन्च करेगी. इसके छह सदस्यीय दल में आगरा में जन्मे रियल एस्टेट निवेशक अरविंदर (आरवी) सिंह बहल भी शामिल हैं. अरविंदर सिंह बहल खोजी यात्री हैं. उन्होंने दुनिया के हर देश की यात्रा को अपना मिशन बना लिया है. वह दुनिया के कई देशों, उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों की यात्रा कर चुके हैं.


अरविंदर सिंह बहल माउंट एवरेस्ट और गीजा के पिरामिडों पर स्काई डाइविंग भी कर चुके हैं. उनके पास निजी पायलट का लाइसेंस भी है और उनको हेलीकॉप्टर उड़ाना में भी आता है. अरविंदर सिंह बहल अमेरिकी नागरिक है. बहल के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वो बहल प्रॉपर्टीज के अध्यक्ष हैं. ये एक रियल एस्टेट कंपनी है. इसका नेतृत्व वो 1975 से कर रहे हैं.


ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड कार्यक्रम का हिस्सा


अपनी वैश्विक यात्राओं के साथ-साथ उन्होंने उद्योग में 50 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ अपना एक सफल व्यावसायिक कैरियर भी बनाया है. एनएस-34 नामक यह उड़ान मिशन, ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड कार्यक्रम का हिस्सा है, जो अब तक 70 लोगों को अंतरिक्ष की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सीमा, कर्मन रेखा, के पार ले जा चुका है.


जेफ बेजोस के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएगा


आगामी नई उप कक्षीय उड़न एनएस-34 मिशन अंतरिक्ष तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने के जेफ बेजोस के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएगा. प्रक्षेपण पश्चिमी टेक्सास स्थित प्रक्षेपण स्थल एक से भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे किया जाएगा. विश्व इसे प्रक्षेपण से 30 मिनट पहले ब्लू ओरिजिन के वेबकास्ट के माध्यम से लाइव देख सकेगा.


अरविंदर सिंह बहल के साथ कौन-कौन शामिल?


ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड कार्यक्रम के लिए इस 14वीं मानव उड़ान और 34वें समग्र मिशन में बहल के साथ शामिल होने वालों में तुर्की के व्यवसायी गखान एर्डेम, प्यूर्टो रिकान मौसम विज्ञानी और एमी पुरस्कार विजेता पत्रकार डेबोरा मार्टोरेल, अंग्रेजी परोपकारी लियोनेल पिचफोर्ड, उद्यमी जेडी रसेल (जिन्होंने पहले एनएस-28 पर उड़ान भरी थी), और एचई जस्टिन सन, 2021 में पहली न्यू शेपर्ड सीट के विजेता बोलीदाता हैं.




कोई टिप्पणी नहीं