Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

J-K: कुलगाम में 8 दिन से जारी है मुठभेड़, 10 साल में सबसे लंबा ऑपरेशन

  दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में 8 दिन पहले शुरू किया गया ऑपरेशन कुलगाम आज 8 वें दिन भी जारी है. यह दस साल में सबसे लम्बे समय तक चलने वाली...

 


दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में 8 दिन पहले शुरू किया गया ऑपरेशन कुलगाम आज 8 वें दिन भी जारी है. यह दस साल में सबसे लम्बे समय तक चलने वाली मुठभेड़ हैं. इस ऑपरेशन में अभी तक 3 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है जबकि 2 से 3 आतंकी अभी भी इस क्षेत्र में छुपे हुए बताए जा रहे है.


सूत्रों के अनुसार सेना के 9 जवान अभी तक इस मुठभेड़ में घायल हो चुके हैं. लगातार 8 दिनों से चल रही इस मुठभेड़ के कारण अकहाल गांवों से अधिकतर निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया हैं.

 

आतंकियों का सफाया करने के लिए सभी मिलकर कर रहे हैं काम


कश्मीर में छुपे हुए आतंकियों को मार गिराने के लिए पैरा, सेना, तीन जिलों की पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप समेत सीआरपीएफ मोर्चा संभाले हुए है. जबकि इस पूरे इलाके में हेलीकॉप्टर, क्वाड कॉप्टर, और हेक्साकॉप्टर्स के जरिए से नजर रखी जा रही हैं. जिससे की अगर आतंकवादी कुछ गतिविधि करते हैं तो उनकी पहचान की जा सके.


आतंकवादी बदल रहे हैं अपनी जगह


जंगल और पहाड़ियों वाले इस क्षेत्र में देवदारों के पेड़ों की आड़ लेकर छुपे आतंकी अपनी जगहों को बदल रहे हैं. जिस वजह से सुरक्षाबलों को इन आतंकियों को पिंप्वाइंट करने में मुश्किल हो रही है. वहीं दूसरा लाभ आतंकियों को जो मिल रहा है वह यह है कि आतंकी पहाड़ी के ऊंचाई वाले हिस्से में छुपे हैं, जहां से वह सुरक्षाबलों की मूवमेंट पर आसानी से नजर रख रहे हैं.


बता दें कि कुछ दिन पहले सेना ने एक और कामयाबी हासिल की थी. सेना ने ऑपरेशन महादेव के जरिए पहलगाम हमले के 3 आतंकियों को मार गिराया. संसद में इस बात की जानकारी खुद गृहमंत्री अमित शाह ने दी थी. उन्होंने संसद में कहा था कि 22 अप्रैल को आईबी के पास ह्यूमन इंटेल के जरिए आतंकियों के छुपने की जानकारी मिली थी. तभी से हमारी सेना उन आतंकियों का सफाया करने की योजना बना रही थी.




कोई टिप्पणी नहीं