Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

चंबा में चलती कार पर पहाड़ी से गिरी चट्टान, 500 मीटर गहरी खाई में पहुंची गाड़ी, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

  हिमाचल प्रदेश  के   चंबा में एक बड़ा हादसा हो गया. गुरुवार को चुराह उपमंडल में एक कार खाई में गिर गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. 7...

 


हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक बड़ा हादसा हो गया. गुरुवार को चुराह उपमंडल में एक कार खाई में गिर गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. 7 अगस्त की रात लगभग 9:20 पर एक स्विफ्ट कार भजराडू से श्रीगर गांव जा रही थी. तभी चलती हुई गाड़ी पर पहाड़ी से बहुत बड़ी चट्टानें गिर गईं, जिस वजह से ये हादसा हो गया और गाड़ी 500 मीटर नीचे खाई में गिर गई.


हादसे के दौरान गाड़ी में 6 लोग ही सवार थे, जिनकी तुरंत मौके पर ही मौत हो गई. सलूनी के डीएसपी रंजन शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रात को पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों को निकाला गया. डीएसपी ने बताया कि सभी कार सवार चंबा के चुराह उपमंडल के रहने वाले थे. ये घटना किसी मानवीय भूल के चलते नहीं हुई. मृतकों को सिविल हॉस्पिटल तीसा पहुंचा दिया गया है, जहां शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.


एक ही परिवार के सदस्य थे मृतक


मृतकों की पहचान भी हो गई है. इस घटना में जान गंवाने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य थे, जिनके नाम राजेश कुमार, हंसो, आरती, दीपक, राकेश थे. उनके साथ ड्राइवर हेम पाल भी था. उसकी भी हादसे में मौत हो गई. मृतक राजेश कुमार सरकारी स्कूल में शिक्षक थे. राजेश के बच्चों की बनीखेत में पढ़ाई चल रही थी. वह अपने दोनों बच्चों को ही बनीखेत से वापस ला रहे थे. तभी रात के वक्त उनकी कार खाई में गिर गई.


पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने जताया दुख


इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी दुख जाहिर किया. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने पोस्ट करते हुए लिखा, चंबा जिला के तीसा के चनवास में हुई कार दुर्घटना में छह लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. पीड़ित परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.




कोई टिप्पणी नहीं