Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

डेंगू और मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी जारी

 गाजियाबाद। स्वास्थ्य विभाग ने जनपद में डेंगू और मलेरिया को लेकर अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश से डेंगू मलेरिया के फैलने की आशंका ...


 गाजियाबाद। स्वास्थ्य विभाग ने जनपद में डेंगू और मलेरिया को लेकर अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश से डेंगू मलेरिया के फैलने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि रोकथाम के लिए सोमवार से मलेरिया टीमों के साथ डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर (डीबीसी) को सर्वे के उतारा गया है। लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। जनपद में डेंगू और मलेरिया रफ्तार पकड़ने लगा है। यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल (यूडीएसपी) से मिले आंकड़ों के मुताबिक अब तक डेंगू के 28 मरीज और 34 मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. आरके गुप्ता ने बताते है कि डेंगू का एडीज मच्छर रुके हुए स्वच्छ पानी में पनपता है और यह दिन में काटता है।

इसलिए घर के अंदर रखे गमले, फ्रिज और कूलर को नियमित रूप से साफ करते रहें। ज्यादा दिनों के लिए बाहर जाएं तो बाथरूम में टब और बाल्टी को खाली कर उल्टा कर दें। छत पर रुका बारिश का पानी निकाल दें और पुराने टायर या डिब्बों में पानी न भरने दें ताकि एडीज मच्छर के लिए प्रजनन के लिए सुरक्षित स्थान न मिलने पाए। इसके साथ ही पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। एडीज मच्छर कम ऊंचाई तक उड़ता है, इसलिए पैरों को ढक कर रखें। गंदे पानी में पैदा होता है एनाफिलीज मच्छर जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्र ने बताया कि इसी तरह मलेरिया का एनाफिलीज मादा मच्छर रुके हुए गंदे पानी में अंडे देती है। घर के आसपास साफ सफाई रखें। नालियों को साफ करते रहें और बच्चों को घर से बाहर निकलते समय पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनाएं। मलेरिया का मच्छर घर बाहर गंदगी वाली जगहों पर पैदा होता है। घर में बना हुआ स्वच्छ और पौष्टिक भोजन का सेवन करें ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनी रहे। बुखार होने पर पेरासिटामोल के अलावा कुछ न दें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक से परामर्श लें। मच्छरों से ऐसे करें बचाव 1. पूरी बाजू के कपड़े पहनें। 2. पानी के बर्तन व टंकी को ढक कर रखें। 3. सप्ताह में कूलर, फूलदान, पशु व पक्षियों के बर्तन को साफ करें। 4. सोते समय हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करें। 5. नाली व गमलों में पानी न जमा होने दें। 6. पुराने टायर, डिस्पोजल कप, कबाड़ में पानी जमा न होने दें।




कोई टिप्पणी नहीं