दिल्ली के द्वारका मोड इलाके में सोमवार शाम रिटोली गैंग और भाऊ गैंग के बीच गैंगवार हुई। रिटोली गैंग के मोहित डागर पर भाऊ गैंग के शूटरों ने फ...
दिल्ली के द्वारका मोड इलाके में सोमवार शाम रिटोली गैंग और भाऊ गैंग के बीच गैंगवार हुई। रिटोली गैंग के मोहित डागर पर भाऊ गैंग के शूटरों ने फायरिंग कर दी। आरोपियों ने 20 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाईं, जिसमें से करीब छह गोली मोहित को लगीं। वारदात के बाद बाइक सवार तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मोहन गार्डन थाना पुलिस ने घायल मोहित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया, जहां से उसे एम्स ट्रामा सेंटर रैफर कर दिया गया। एम्स में भर्ती 28 वर्षीय मोहित की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। मामले में पुलिस ने संबंधित धारा के में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को वारदात का सीसीटीवी मिला है, जिसकी मदद से आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि घायल मोहित अपने परिवार के साथ रोहतक के कबूलपुर घिटोली गांव का रहने वाला है। वह अपने एक दोस्त से मिलने के लिए दिल्ली आया था। सोमवार शाम करीब 6:23 बजे द्वारका मोड के पास जब मोहित पैदल जा रहा था। उसी दौरान एक बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया, जब तक वह कुछ समझ पाता आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
आरोपियों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की और फरार हो गए। मोहित को छह से ज्यादा गोली लगी हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
रिटोली गैंग और भाऊ गैंग के बीच हुई गैंगवार
पुलिस सूत्रों की मानें तो मोहित आपराधिक प्रवृत्ति का था और उस पर हत्या, हत्या का प्रयास और डकैती के धारा के केस दर्ज हैं। सूत्रों ने बताया कि मोहित का रिटोली गैंग से संबंध है। इस गैंग की हरियाणा के ही भाऊ गैंग के साथ दुश्मनी है, जिसके चलते मोहित को उस गैंग के लोगों ने शिकार बनाया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहित की रेकी कर वारदात को अंजाम दिया गया है। शूटरों को मोहित के द्वारका मोड आने की खबर पहले से ही थी। इसके चलते वह उसका पीछा कर रहे थे। रिटोली गैंग का मुखिया सन्नी रिटोली हरियाणा में ही है, जबकि भाऊ गैंग का मुखिया अमेरिका से गैंग को ऑपरेट कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं