दिल्ली के बदरपुर इलाके में शराब माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम पर शराब माफिया और उसके साथिय...
दिल्ली के बदरपुर इलाके में शराब माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम पर शराब माफिया और उसके साथियों ने हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए। बदरपुर थाना पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए हैं। मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह डागर की टीम को सूचना मिली थी कि गौतमपुरी में रहने वाला कैलाश सांसी अपने लड़कों के साथ अवैध रूप से शराब बेच रहा है। अगर छापा मारा जाए तो बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की जा सकती है। पुलिस टीम सूचना की पुष्टि करने के बाद गौतमपुरी स्थित कैलाश के घर छापा मारने के लिए पहुंची। पुलिस टीम को देखकर कैलाश ने अपने और साथियों को भी बुला लिया और टीम पर हमला कर दिया।
आरोपियों के हमले में कॉन्स्टेबल प्रदीप और कॉन्स्टेबल सतबीर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों पर आरोपियों ने डंडे से हमला किया था और दोनों के सिर पर गंभीर चोट आई है। पुलिस टीम ने उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस टीम पर हमले की सूचना के बाद बदरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक स्पेशल स्टाफ, एएटीएस और बदरपुर थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में उनके ठिकाने पर छापेमारी कर रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं