एनसीपी (एसपी) नेता एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर पर शुक्रवार को बिना सहमति के एक महिला की तस्वीरें खींचने और वीडियो बनाने के आरोप में ...
एनसीपी (एसपी) नेता एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर पर शुक्रवार को बिना सहमति के एक महिला की तस्वीरें खींचने और वीडियो बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खेवलकर 27 जुलाई को खराडी इलाके में एक फ्लैट पर छापेमारी के बाद अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार होने के बाद जेल में हैं। पुलिस ने दावा किया था कि उस फ्लैट में ‘ड्रग पार्टी चल रही थी। अधिकारी ने कहा कि एक महिला ने शिकायत की है कि खेवलकर ने उसकी बिना सहमति के उसकी तस्वीरें खींचीं और वीडियो बनाए। उन पर आईटी अधिनियम और बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकनकर ने इस मुद्दे पर कहा कि खेवलकर के खिलाफ इस तरह के और मामले दर्ज होने की संभावना है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह राज्य का सबसे बड़ा ‘सेक्स रैकेट हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं