Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

बालक इंटर कॉलेज में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित, छात्रों ने उठाया पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा

 ग्रेटर नोएडा, 1 अगस्त 2025   गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में भारतीय मानक ब्यूरो, नोएडा शाखा के तत्वावधान में "सतत विश्व क...


 ग्रेटर नोएडा, 1 अगस्त 2025 

 गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में भारतीय मानक ब्यूरो, नोएडा शाखा के तत्वावधान में "सतत विश्व को बढ़ावा देना" विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता व ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मैंटर गरिमा गर्ग और मार्गदर्शन विश्वेंद्र सिंह (अधिकारी, भारतीय मानक ब्यूरो) ने किया।


कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरणीय संकट व संसाधनों के अत्यधिक दोहन के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी।


प्रतियोगिता में छात्रों ने जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक संरक्षण और हरित भविष्य जैसे विषयों को चित्रों के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। विजेताओं में कक्षा 11 के आर्यन कुमार को प्रथम, तनिष्क नेगी को द्वितीय, कक्षा 12 के अंशु को तृतीय तथा कक्षा 10 के आनंद को विशेष स्थान प्राप्त हुआ।


इस अवसर पर शिक्षक कारण अनु सिंह, जवाहर सिंह, केके शर्मा, प्रियंका अग्रवाल सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के अंत में डॉ. राजीव कुमार ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया।





कोई टिप्पणी नहीं