गुरुग्राम में शनिवार रात 9 बजे से लगातार हो रही तेज बारिश ने शहर के लोगों के लिए एक बार फिर बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। नए गुरुग्राम से लेकर...
गुरुग्राम में शनिवार रात 9 बजे से लगातार हो रही तेज बारिश ने शहर के लोगों के लिए एक बार फिर बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। नए गुरुग्राम से लेकर पुराने गुरुग्राम तक सौ से अधिक स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। पानी निकासी के अधूरे इंतजामों और बरसाती नालों की सफाई न होने के कारण शहर के कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
बारिश का सबसे ज्यादा असर शहर की प्रमुख सड़कों और पॉश इलाकों में देखने को मिल रहा है। सुशांत लोक, सेक्टर-55, 56, 57, राजेंद्रा पार्क, सेक्टर-104 और 105 समेत सैकड़ों जगहों पर जलभराव की गंभीर स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा, रेलवे रोड, चौमा रोड, पटौदी रोड, और ओल्ड दिल्ली रोड जैसी महत्वपूर्ण सड़कों पर भी पानी भर गया है। सड़कों पर पानी भरने से वाहन चालक रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर हैं, जिससे भारी ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो गई है।
जलभराव के कारण वीकेंड पर भी लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। हालांकि निगम अधिकारियों का कहना है कि जिन इलाकों में पानी भरा है वहां टीम पानी निकासी में जुटी हुई है। मौसम विभाग ने आज भी तेज बारिश होने को लेकर चेतावनी जारी की है।
दिल्ली में भी कई जगह जलभराव
वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में भी रविवार को भारी बारिश से राजधानी के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला। विजय चौक, कनॉट प्लेस, मिंटो ब्रिज, सरोजिनी नगर, एम्स और पंचकुइयां मार्ग सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इस बीच, मौसम विभाग ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "एनसीआर (बहादुरगढ़, मानेसर) में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की गरज और बिजली गिरने की संभावना है। लोनी देहात, हिंडन एयर स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ सहित पूरे दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है।"
कोई टिप्पणी नहीं