Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

‘आसिम मुनीर सूट पहनने वाला लादेन

  वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को सूट पहनने व...

 


वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को सूट पहनने वाला ओसामा बिन लादेन बताया है। उन्होंने कहा कि मुनीर के परमाणु धमकी वाले बयान से पता चलता है कि पाकिस्तान ‘उपद्रवी राष्ट्र जैसा व्यवहार कर रहा है। एक समाचार चैनल पर बोलते हुए रुबिन ने मुनीर के बयान की तुलना आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट और ओसामा बिन लादेन के खतरनाक बयानों से की। मुनीर ने पिछले हफ्ते अमेरिका के टेम्पा शहर में अमेरिकी सैन्य अधिकारियों से मुलाकात के दौरान कहा था, पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार हैं और पाकिस्तान डूबा तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा।

रुबिन ने इस बयान को पूरी तरह अस्वीकार्य करार दिया और कहा कि ऐसे बयान के बाद मुनीर को अमेरिका से बाहर कर देना चाहिए था। उन्होंने मुनीर के वीजा को रद्द करने की मांग भी की है। रुबिन ने यह भी कहा कि पाकिस्तान का ‘गैर-नाटो प्रमुख सहयोगी का दर्जा खत्म कर देना चाहिए और उसे आतंकवाद प्रायोजक देश घोषित किया जाए।




कोई टिप्पणी नहीं