गाजियाबाद। डाक विभाग के नए सॉफ्टवेयर से पोस्टल ऑर्डर खरीदना पहले से अधिक सरल और तेज हो जाएगा। इससे डाकघर में आने वाले लोगों को ज्यादा देर ...
गाजियाबाद। डाक विभाग के नए सॉफ्टवेयर से पोस्टल ऑर्डर खरीदना पहले से अधिक सरल और तेज हो जाएगा। इससे डाकघर में आने वाले लोगों को ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करना होगा। नए सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद अब लोग डाकघर से आसानी से पोस्टल ऑर्डर प्राप्त कर सकेंगे। पहले सर्वर सही से नहीं चलने की वजह से प्रक्रिया लंबी और कभी-कभी जटिल हो जाती थी। वहीं, अब विभिन्न मूल्य के पोस्टर ऑर्डर अधिक सुगमता से उपलब्ध होंगे। इसके लिए अलग लाइन होगी। मुख्य प्रधान डाकघर की सीनियर पोस्ट मास्टर चंचल ढाका ने बताया कि पोस्टल ऑर्डर उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण होता है जो सरकारी नौकरियों में आवेदन करते समय परीक्षा शुल्क का भुगतान करते हैं।
कई विभाग और संस्थानों में अब भी इसके माध्यम से शुल्क जमा किया जाता है। अलग लाइन होने से लोगों को राहत मिलेगी। अब लोगों को पोस्टल ऑर्डर लेने के लिए लाइन में नहीं लगना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं