नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली (आईपीयू) के एम. टेक (बायोटेक्नोलॉजी) प्रोग्राम कोड 147 एवं एम....
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली (आईपीयू) के एम. टेक (बायोटेक्नोलॉजी) प्रोग्राम कोड 147 एवं एम. टेक (फ़ूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी), प्रोग्राम कोड 148, प्रोग्राम की स्पॉट राउंड काउंसलिंग ऑफलाइन मोड में यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, द्वारका कैंपस में 20 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। इस प्रोग्राम के सभी आवेदक को काउंसलिंग के दिन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के नाम निर्गत 1,67,500 रुपये का ड्राफ्ट एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज लाने हैं। गेट के अंक के माध्यम से जिन अभ्यर्थियों ने इन दोनों प्रोग्राम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वे इस प्रोग्राम की स्पॉट राउंड काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।
जिन्होंने किसी वजह से अभी तक आवेदन नहीं किया है वे 2,500 रुपये के पंजीकरण शुल्क के साथ ऑन द स्पॉट आवेदन भी कर सकते है। नए आवेदनकर्ताओं के लिए नई मेधा सूची बनाई जाएगी और उसके आधार पर सीटों का आवंटन किया जाएगा। यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी के द्वारका कैंपस में स्थित यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी में उपलब्ध है । कुल सीटें ईडब्लूएस कोटा मिलाकर 33-33 हैं। यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की डीन प्रो. प्रोमिला गुप्ता के अनुसार जैव तकनीक एवं खाद्य प्रसंस्करण तकनीक के योग्य पेशेवरों की पूरी दुनिया में मांग बढ़ रही है।उसे देखते हुए ये दोनों प्रोग्राम करियर की असीम संभावनाओं से भरे हैं। इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है ।
कोई टिप्पणी नहीं