Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

संबोधन:: ‘ऑपरेशन सिंदूर की सफलता बेहतर तालमेल का प्रमाण: सीडीएस

नई दिल्ली, एजेंसी। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर की सफलता तीनों सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल का प्रमाण...


नई दिल्ली, एजेंसी। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर की सफलता तीनों सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल का प्रमाण है। सिकंदराबाद स्थित कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट में सैन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही। रक्षा मंत्रालय ने रविवारी को जारी बयान में ये जानकारी दी। सीडीएस जनरल अनिल चौहान कहा कि भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए सुधार, समन्वय को बेहतर बनाना होगा। उन्होंने सशस्त्र बलों में एकीकृत अभियानों के भवष्यि की कार्य योजना को आकार देने के लिए अहम बिंदुओं का उल्लेख किया। आधुनिक दौर के युद्ध से निपटने के लिए व्यापक क्षमता विकास, आत्मनर्भिरता और सेना में किए जा रहे परिवर्तनकारी बदलावों की गहरी समझ के महत्व पर बल दिया।

उन्होंने सेनाओं की संयुक्त सैन्य क्षमता बढ़ाने के लिए थिएटर कमांड की उपयोगिता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक्स प्रणाली को बेहतर बनाने पर जोर देना होगा जिससे सेना हर चुनौती के लिए हर दम तैयार रहे। युद्ध के आधुनिक दौर में तकनीक को प्रमुखता देनी होगी। उन्होंने कहा कि संयुक्त सैन्य क्षमता विकसित करने, आत्मनिर्भरता और सेना में हो रहे निरंतर बदलाव को बारीकी से समझना होगा। सेना को तकनीकी स्तर पर हो रहे बदलाव को स्वीकारना होगा। सेनाओं में सुधार के लिए जो भी कदम उठाए जा रहे हैं वो राष्ट्रहित में है और इसी से सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों का हल निकाला जा सकता है।




कोई टिप्पणी नहीं