Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

छत्तीसगढ़ में बनेंगे 34 नए नालंदा परिसर

  रायपुर, एजेंसी। छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च शिक्षा के अनुकूल माहौल देने के लिए 34 नए ‘नालंदा परिसर तैयार कर रही ...


 

रायपुर, एजेंसी। छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च शिक्षा के अनुकूल माहौल देने के लिए 34 नए ‘नालंदा परिसर तैयार कर रही है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। ये परिसर न केवल रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई और रायगढ़ जैसे प्रमुख शहरों में बनेंगे, बल्कि राज्य के सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सूरजपुर, बैकुंठपुर, चिरमिरी, कुनकुरी, जशपुर, बलरामपुर और पेंड्रा सहित सुदूर वन क्षेत्रों में भी बनेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के सपनों को पंख देने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ये केंद्रीय पुस्तकालय-सह-पठन क्षेत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह के अध्ययन विकल्प प्रदान करेंगे।

यहां उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उच्च-गुणवत्ता वाली पुस्तकें होंगी।




 

कोई टिप्पणी नहीं