Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

बिगाड़ोगे तुम छोरी को;रेखा गुप्ता के पहली बार चुनाव लड़ने पर क्या था मां का रिएक्शन?

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का शनिवार को 51वां जन्मदिन था। अपने बर्थ डे को खास बनाने के लिए रेखा गुप्ता अपने पैतृक गांव नंदगढ़ गई थीं। जनता स...


दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का शनिवार को 51वां जन्मदिन था। अपने बर्थ डे को खास बनाने के लिए रेखा गुप्ता अपने पैतृक गांव नंदगढ़ गई थीं। जनता से संवाद के दौरान दिल्ली की सीएम ने अपनी मां से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताया। यह बात तब की है जब रेखा गुप्ता पहली बार कोई चुनाव में लड़ रही थीं। मां रेखा गुप्ता के चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं थीं,लेकिन पिताजी और ताऊ जी थे। तब मां को लगता था कि रेखा गुप्ता बिगड़ जाएंगी और इनसे कोई शादी भी नहीं करेगा।

अपने पैतृक गांव नंदगढ़ में जनता से मुखातिब होते हुए रेखा गुप्ता ने बताया कि यह बात साल 1994-95 की है,तब मैं दिल्ली विश्वविद्यालय का चुनाव लड़ रही थी। सीएम ने कहा कि मेरे चुनाव लड़ने की खबर सुनकर मेरे गांव में हल्ला मच गया। लोग कहने लगे वो देखो उनकी छोरी चुनाव में उठ रही है(वहां के लोगों ने ऐसा कहा)। एक दो ने पूछा भी कि कौन सा चुनाव भई... तो जवाब आया कि कॉलेज के इलेक्शन। रेखा गुप्ता ने बताया कि मेरे चुनाव लड़ने की बात सुन मां सख्त नाराज हो गईं,लेकिन मेरे पिताजी और ताऊ जी समर्थन में थे। उन्होंने कहा कि हां लड़ना चाहिए जब पार्टी लड़ा रही है तो।

रेखा गुप्ता ने आगे बताया कि मां नाराज होकर पिताजी से कहती थी कि बिगाड़ोगे तुम छोरी को,जूते घिस जाएंगे, ब्याह कौन करेगा इससे? दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि मां ऐसे-ऐसे शब्द कहती थी कि क्या बताएं... जो मंच पर बैठे हैं उन्हें नहीं पता कि मां से मैंने कितनी डांट खाई है। दिल्ली की सीएम ने कहा कि इतनी डांट के बाद भी मां रात में खाने को पूछती थी,कपड़ों पर प्रेस भी करती थी। पूरा परिवार जुटता भी था। ऐसे करके पहले विश्वविद्यालय और बाद में नगर निगम के चुनाव और तीन विधानसभा के चुनाव लड़े

रेखा गुप्ता ने नंदगढ़ की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने कुल 8 चुनाव लड़े और हर चुनाव में आप सबका प्यार,स्नेह और समर्थन मुझे मिलता रहा। मेरे हर चुनाव में हरियाणा के एक-एक व्यक्ति ने मेरा साथ दिया।



कोई टिप्पणी नहीं