Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली में आज यहां सजेगी संगीत की महफिल; इन रास्तों से रहें दूर, ट्रैफिक एडवाइजरी देखकर निकलें बाहर

  दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में रविवार दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया के एक म्यूजिक प्रोग्राम का आयोजन...

 


दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में रविवार दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया के एक म्यूजिक प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। इसके चलते स्टेडियम के आसपास यातायात प्रभावित रहने की संभावना है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। इस कार्यक्रम के चलते स्टेडियम के आसपास सुरक्षा एवं ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे।

ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के जिम्नेजियम हॉल में 20.07.2025 को दोपहर 3:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ''हिमेश रेशमिया कैप मेनिया टूर'' आयोजित किया जाएगा। आम जनता की सुविधा और सुरक्षा कारणों से स्टेडियम के अंदर और आसपास कुछ यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, आईपी मार्ग, विकास मार्ग (एमजीएम रोड) पर डायवर्जन और प्रतिबंध रहेगा। राजघाट से आईपी मार्ग तक किसी भी भारी वाहन और बस को सड़क पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे कार्यक्रम के दिन दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक इन सड़कों पर जाने से बचें।

 

दर्शकों के स्टेडियम में एंट्री और एग्जिट के समय आसपास की सड़कों पर दबाव रहेगा। स्टेडियम में प्रवेश के लिए गेट संख्या 7 एवं 8 वाले दर्शक वेलेड्रोम रोड से जा सकते हैं।

इन रास्तों पर डायवर्जन और प्रतिबंध

1. आईपी मार्ग (एमजीएम)

2. विकास मार्ग

3. राजघाट से आईपी डिपो तक रिंग रोड

स्टेडियम में एंट्री

• गेट संख्या 07, 08 वेलेड्रोम रोड पर स्थित हैं और इन गेटों में प्रवेश वेलेड्रोम रोड से किया जाएगा।

• गेट नंबर 21 और 22 रिंग रोड पर स्थित हैं और इन गेटों में प्रवेश एमजीएम रोड से किया जाएगा।

• गेट संख्या 16 और 18 रिंग रोड पर स्थित हैं और इन गेटों में प्रवेश एमजीएम रोड से किया जाएगा।

कहां होगी पार्किंग

• स्टेडियम के निकट लेबल वाले वाहनों के लिए सीमित पार्किंग उपलब्ध है। विंडस्क्रीन पर कार पार्किंग लेबल प्रदर्शित करना अनिवार्य है। पार्किंग लेबल पर वाहन का नंबर अवश्य लिखा होना चाहिए। बिना वैध पार्किंग लेबल वाले वाहनों को स्टेडियम के नजदीक जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

• कार पार्किंग लेबल धारकों को रिंग रोड लेने की सलाह दी जाती है, पार्किंग स्थल में प्रवेश एमजीएम रोड से होगा।

सामान्य वाहन

राजघाट से आई.पी. फ्लाईओवर (दोनों कैरिजवे) तक की रिंग रोड पर किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और कानून के अनुसार मुकदमा चलाया जाएगा। सभी वाहन चालकों और यात्रियों से अनुरोध है कि वे दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक माध्यमों यातायात से जुड़े ताजा अपडेट लेते रहें।



कोई टिप्पणी नहीं