जधानी दिल्ली में अगले दो दिनों के बीच तेज बारिश के आसार नहीं है। इसके चलते लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग का अनुमा...
जधानी दिल्ली में अगले दो दिनों के बीच तेज बारिश के आसार नहीं है। इसके चलते लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों के बीच दिल्ली में तेज बारिश होने के आसार नहीं हैं। बीच-बीच में बादलों की मौजूदगी तो रहेगी और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। लेकिन कुल मिलाकर पूरी दिल्ली को भिगोने वाली बारिश के लिए अभी इंतजार करना होगा।
दरअसल, दिल्ली के आसपास अभी हवा के कम दबाव का क्षेत्र नहीं बन रहा है और पश्चिमी विक्षोभ का असर भी नहीं दिख रहा है। किसी बड़ी मौसमी परिघटना के अभाव में छिटपुट बारिश ही हो रही है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अच्छी बारिश नहीं होने के चलते गर्मी और उमस में इजाफा हो सकता है। रविवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है।
दिल्ली के ज्यादातर हिस्से में शनिवार को सुबह से भी दिन तेज धूप निकली रही। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते आसमान बेहद साफ है। इसके चलते धूप भी तीखी और तेज लग रही है। वायुमंडल में मौजूद नमी के चलते भी लोगों को ज्यादा उमस का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में शनिवार का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जो सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से दो डिग्री कम है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 92 से 61 फीसदी तक रहा।
लगातार साफ-सुथरी बनी है राजधानी की हवा
मौसम के कारकों के चलते दिल्ली की हवा लगातार साफ-सुथरी बनी हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 54 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का यह स्तर बना रहेगा। इस दौरान हवा की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने का अनुमान भी लगाया है। इससे उम्मीद है कि राजधानी के लोग अगले कुछ दिनों तक साफ हवा मिलती रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं